पलवल में सड़क दुर्घटनाओं में महिला सहित दो की मौत, एक घायल

जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित दो की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल;

Update: 2019-06-28 12:16 GMT

पलवल। जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित दो की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए व दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर वाहनों के अज्ञात चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, होडल-गौडोता मार्ग पर बुधवार को देर रात गौडोता निवासी सुरजीत सिंह अपने साथी जयसिंह के साथ बाइक पर सवार होकर होडल से अपने गांव लौटकर जा रहे थे।

लेकिन जब उनकी बाइक गौडोता गांव के निकट पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी बाइक व वे दोनों सडक़ किनारे गड्ढ़ों में जाकर गिर गए और बेहोश हो गए।

दुर्घटना को अंजाम देने वाला वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। गडढ़े में गिरने से दोनों बाइक सवार बेहोश हो गए और अंधेरा होने के चलते किसी को नजर भी नहीं आए।

दुर्घटना के कई घंटे बाद जब जयसिंह को होश आया तो उसने मार्ग से गुजरने वालों से मदद की गुहार लगाई।

राहगीरों ने उनकी आवाज सुनकर उन्हें गड्ढ़े से बाहर निकाला। लेकिन तब तक बाइक सवार सुरजीत की मौत हो चुकी थी। 

लोगों ने जयसिंह व सुरजीत को अस्पताल भिजवा दिया और इसकी सूचना उनके परिजनों व पुलिस को दे दी।

सूचना मिलने पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक सुरजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए व घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया।

पुलिस ने इस संबंध में मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 

वहीं, पैदल सडक़ क्रॉस कर रही एक महिला की टे्रक्टर ने टक्कर मार दी, टक्कर लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

सदर थाना पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई धर्मपाल ने बताया कि बिचपूरी गांव निवासी राजबीर ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह और उसकी 40 वर्षीय पत्नी ओमबती 26 जून को किसी काम से अहरवां गांव की तरफ सडक़ पर पैदल जा रहे थे।

पीड़ित की पत्नी उससे थोड़ा आगे चल रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आए एक ट्रेक्टर ने उसकी पत्नी ओमबती को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ओमबती की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रेक्टर चालक अपने ट्रेक्टर सहित मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Full View

Tags:    

Similar News