ट्रक पलटने से दो की मौत

राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर में आज अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलटने से चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई;

Update: 2017-07-21 15:42 GMT

सीकर। राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर में आज अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलटने से चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार ट्रक में सरिए भरे हुए थे और सरियों के बंडल केबिन तोड़कर भीतर आ गए जिससे चालक और खलासी की मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-65 पर एक ट्रक हैदराबाद की ओर जा रहा था और इसमें टॉवर निर्माण में काम आने वाले एंगल भरे हुए थे।

फतेहपुर के पास खुड़ी से गुजरने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलटी खा गया।
सूत्रों के अनुसार वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस के वहां पहुंचे के बाद दोनों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला।

मृतकों में ट्रक चालक चमकौर सिंह निवासी अनबोला, पटियाला एवं खलासी जगदीप मेघवाल शामिल है।
पुलिस ने मृतको के परिजनों को सूचित कर दिया है।

Tags:    

Similar News