अमरोहा में ट्रक की टक्कर से दो की मौत
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक ट्रक की चपेट में आने से मंगलवार को मोटरसायकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई ।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-05 16:10 GMT
अमरोहा । उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसायकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई ।
दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना थाना आदमपुर क्षेत्र के गुरेठा गांव के पास की है ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आदमपुर इलाके के फूलपुर कैलिया खालसा गांव निवासी चेतन और चमन मोटरसाइकिल से गांव की ओर जा रहे थे।
अचानक ,अनियंत्रित तीव्रगति से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।