ट्रक-कार की टक्कर में दो की मौत
उत्तर प्रदेश में हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-19 21:29 GMT
हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सदरपुर गांव के पास तड़के एक तेज रफ्तार कार और ट्रक से टकरा गयी।
हादसे में कार सवार राम रहीस(28) और चालीस वर्षीय महेन्द्र की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया कि दोनो लोग शादी में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया पुलिस उसकी तलाश कर रही है।