छिंदवाड़ा जिले में सड़क दुर्घटना में दो की मौत
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आज सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-31 11:49 GMT
छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आज सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर अमरवाड़ा के बायपास मार्ग पर सुबह एक कंटेनर व कार में टक्कर हो जाने से दो लोगों की मृत्यु हो गई। इस घटना के चलते कंटेनर सड़क पर आड़ा हो गया, जिससे दोनों ओर जाम लग गया था। कंटेनर को हटाकर बाधित यातायात को सुचारु रुप से चलने की व्यवस्था बनाई। मृतकों की पहचान अभी नही हो पायी है।
सूत्रों के अनुसार इस घटना के बाद से कंटेनर चालक परिचालक मौके से फरार हो गये है।