पिकअप वाहन की टक्कर लगने से दो लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में आज एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से मोटरसायकल सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हाे गई;

Update: 2021-07-19 09:31 GMT

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में आज एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से मोटरसायकल सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हाे गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के आठनेर इलाके के ग्राम गेहूबारसा-वालखेडा मार्ग पर सुबह मजदूरों को लेकर जा रहे एक पिकअप वाहन ने एक मोटरसायकल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसायकल सवार संभू वाघमारे (45) निवासी गेहूबारसा और जगत (35) निवासी रजापुर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है।

इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News