अफगानिस्तान में आतंकवादियों के हमले में दो की मौत, 4 घायल
अफगानिस्तान के उत्तरी कुंडुज प्रांत में दश्त-ए-आर्ची जिले में आतंकवादियों के खेल के मैदान में मोर्टार से किए गए हमले में दो लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-29 01:46 GMT
कुंडुज। अफगानिस्तान के उत्तरी कुंडुज प्रांत में दश्त-ए-आर्ची जिले में आतंकवादियों के खेल के मैदान में मोर्टार से किए गए हमले में दो लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए।
जिला के गर्वनर नसरुदीन नजारी सादी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम एथलीटों का समूह करलाक इलाके में अभ्यास कर रहा था तभी आतंकवादियों द्वारा मोर्टार से किए हमले में दो लोगों की मौत हो गयी और अन्य चार लोग घायल हो गए।
प्रशासन ने इस हमले के लिए तालिबानी आतंकवादियों को जिम्मदेाव ठहराया है। उन्होंने कहा कि आतंकी एथलीटों और आम नागरिकों को डराने के मकसद से उनको निशाना बना रहे हैं।
तालिबानी आतंकवादियों ने हालांकि इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।