जम्मू में सड़क दुर्घटना में दो मरे, पांच घायल
केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जम्मू के बाहरी इलाके रणबीर सिंह पुरा में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
By : एजेंसी
Update: 2020-06-28 13:04 GMT
जम्मू । केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जम्मू के बाहरी इलाके रणबीर सिंह पुरा में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि गोंडला गांव में एक तेज रफ्तार वाहन सड़क से फिसलकर विपरीत दिशा में स्थित पेड़ों से जा टकराया जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये। घायलों को उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कहा कि हताहतों की पहचान की जा रही है।