तेलंगाना सड़क हादसे में दो की मौत, 9 घायल

तेलंगाना के वनपर्थी जिले के घनपुर में कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए;

Update: 2019-08-12 00:43 GMT

वनपर्थी। तेलंगाना के वनपर्थी जिले के घनपुर में कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। 

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कोदावत नार्या (40) एवं उनके पुत्र तरूण (6) के रूप में की गयी है। कोदावत अपने दो पुत्रों के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे तो रास्ते में एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें पिता-पुत्र की मौत हो गयी तथा एक अन्य पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।  दुर्घटना के बाद कार के पलट जाने से उसपर सवार आठ लोग भी घायल हो गए। 

सभी घायलों को पहले घनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां से उन्हें महबूबनगर सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। 

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। 

Full View

Tags:    

Similar News