छत्तीसगढ़ में ट्रक से कुचलकर दो कावड़ियों की मृत्यु,दो घायल
छत्तीसगढ़ में रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर ट्रक से कुचलकर दो कावडियों की मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-12 18:41 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर ट्रक से कुचलकर दो कावडियों की मृत्यु हो गई जबकि दो घायल हो गए।
पुलिस सूत्रो से मिली सूचना के मुताबिक राष्ट्रीय राज मार्ग पर धरसीवा थाऩा क्षेत्र में बीती रात्रि में अज्ञात ट्रक ने कावड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दो कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए।मृतक धरसींवा क्षेत्र के ही निवासी थे।घायलों को राजधानी के अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,और मामले की जांच कर रही है।