जगदलपुर में सड़क दुर्घटना में बस सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु चार घायल
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-रायपुर मार्ग पर आज सुबह दो बसों के आपस में भिड़ जाने से दो लोगो की मृत्यु हो गई और चार घायल;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-21 13:32 GMT
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-रायपुर मार्ग पर आज सुबह दो बसों के आपस में भिड़ जाने से दो लोगो की मृत्यु हो गई और चार घायल हो गये।
पुलिस के मुताबित फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जुगानी में रायपुर से आ रही एक बस रूकी हुई थी और सवारियों को उतार रही थी।
उसी समय दूसरी बस अनियंत्रित होकर बस के पीछे टकरा गई। हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई और चार घायल हो गये, जिसमे दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायलों को कोंण्डागांव अस्पताल में भर्ती किया गया है।