स्वास्थ्य बीमा योजना से जिले के दो चिकित्सालय पृथक
राष्ट्रीय एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आयुष्मान दंत चिकित्सालय, सरायपाली तथा आदित्य हॉस्पिटल एवं मेंटेर्निटी होम महासमुंद पंजीकृत था;
महासमुंद। राष्ट्रीय एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आयुष्मान दंत चिकित्सालय, सरायपाली तथा आदित्य हॉस्पिटल एवं मेंटेर्निटी होम महासमुंद पंजीकृत था। आयुष्मान दंत चिकित्सालय, सरायपाली के द्वारा नियम विरूद्ध कार्य करने तथा आदित्य हॉस्पिटल एवं मेंटेर्निटी होम, महासमुंद के संचालक के द्वारा स्वयं इस योजना से पृथक होने के लिये आवेदन प्रेषित करने के बाद अब इन हॉस्पिटलों को योजना से पृथक कर दिया गया है।
अब आयुष्मान दंत चिकित्सालय, सरायपाली तथा आदित्य हॉस्पिटल एवं मेंटेर्निटी होम महासमुंद में स्मार्ट कार्ड के माध्यम से ईलाज नहीं किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महासमुंद ने बताया कि वर्तमान में योजना के अंतर्गत जिले में 7 शासकीय एवं 13 निजी चिकित्सालय पंजीकृत है। इसके तहत जिला चिकित्सालय, महासमुंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव, बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेवा, जैन नर्सिंग होम महासमुंद, चन्द्राकर डेंटल क्लिनिक महासमुंद, सांई डेंटल क्लिनिक महासमुंद, डॉ. मयंक चन्द्राकर डेंटल क्लिनिक महासमुंद, सांई नमन हॉस्पिटल तुमगांव, सेवा भवन अस्पताल जगदीशपुर, अग्रवाल नर्सिग होम बसना, साई डेंटल क्लिनिक बसना, बेतेल हॉस्पिटल रसोडा, अग्रवाल डेंटल एवं पॉली क्लिनिक सरायपाली, भारती हॉस्पिटल सरायपाली, अर्पिता हॉस्पिटल सरायपाली, किशोरी नर्सिंग होम, बरगढ़ में यह योजना संचालित है।