आतंकवादी संगठनों के दो गुटों के बीच गोलीबारी, दो की मौत
मणिपुर के कांग्पोकी जिले के एन बोंगजांग में एक कूकी आतंकवादी संगठन ने दूसरे संगठन के दो कूकी आतंकवादियों की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-05 16:03 GMT
इंफाल। मणिपुर के कांग्पोकी जिले के एन बोंगजांग में एक कूकी आतंकवादी संगठन ने दूसरे संगठन के दो कूकी आतंकवादियों की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकवादी संगठनों के दो गुटों के बीच गोलीबारी होने की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर दो शव पाए गए जिनके शरीर पर गोलियों के निशान थे।
पुलिस ने शवाें को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इलाके की घेराबंदी कर हमलावर की तलाश की जा रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।