मिट्टी ढहने से दो बालिकाओं की मौत, तीन घायल
राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में मिट्टी ढहने से उसमें दब जाने के कारण आज सुबह दो बालिकाओं की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-23 12:18 GMT
धौलपुर । राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में मिट्टी ढहने से उसमें दब जाने के कारण आज सुबह दो बालिकाओं की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के खुर्दियां गांव में सुबह करीब नौ बजे मिट्टी का टीला ढह जाने से ये बालिकाएं मिट्टी में दब गई। हादसे में गांव की अंजलि (10) एवं रचना (12) की मौत हो गई। घायल तीनों बालिकाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया।