मिट्टी में दबने से दो बालिकाओं की मौत

राजस्थान में धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में आज मिट्टी की खदान में दबने से दो बालिकाओं की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गयी।;

Update: 2019-10-23 19:29 GMT

जयपुर । राजस्थान में धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में आज मिट्टी की खदान में दबने से दो बालिकाओं की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गयी।

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के खुर्दिया गांव में घरो में लिपाई के लिए मिट्टी लेने गयी बालिकाओं पर खदान से मिट्टी खोदते समय उपर से अचानक मिट्टी ढहने से पांच बालिकाएं दब गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी में दबी बालिकाओं को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।
मृतक बालिकाओं की पहचान रचना (13) एवं अंजली (10) के रूप में की गयी। तीन बालिकाओं का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News