गुजरात में दो नकली डॉक्टर गिरफ्तार
गुजरात में वलसाड जिले के वापी क्षेत्र में दो नकली डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है
By : एजेंसी
Update: 2019-02-21 16:53 GMT
वलसाड। गुजरात में वलसाड जिले के वापी क्षेत्र में दो नकली डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आज बताया कि अवैध रूप से मेडिकल प्रैक्टिस करने के आरोप में निहार रंजन विश्वास (37) को मोटी सुलपड गांव की विनोदिती क्लिनिक से तथा नानी सुलपड गांव में ठाकोरभाई शॉपिंग सेंटर में मेडिकल प्रैक्टिस कर रहे विरेन्द्रकुमार पटेल को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों बिना योग्यता धारण किये ही लोगों का इलाज करते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
डूंगरा के सरकारी अस्पताल की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सोनाली पटेल के इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।