केन्द्रीय मंत्रिमंडल में बिहार के दो चेहरे शामिल
केन्द्रीय मंत्रिमंडल में बिहार से दो नए चेहरे को शामिल कर प्रधानमंत्री ने मिशन 2019 के अपने लक्ष्य को हासिल करने लिए राजनीतिक एवं प्रशासनिक अनुभव के साथ राज्य में जातीय संतुलन को ठीक करने की कोशिश की;
पटना। केन्द्रीय मंत्रिमंडल में बिहार से दो नये चेहरे अश्विनी चौबे और आर.के.सिंह को शामिल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिशन 2019 के अपने लक्ष्य को हासिल करने लिए राजनीतिक एवं प्रशासनिक अनुभव के साथ राज्य में जातीय संतुलन को भी ठीक करने की कोशिश की है।
बिहार से मोदी मंत्रिमंडल में कुल आठ मंत्री थे लेकिन इनमें से कोई भी ब्राह्मण नेता नहीं था। श्री चौबे की ब्राह्मण राजनीति में मजबूत पकड़ है और उन्हें केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह देकर इस कमी को पूरा किया गया है।
वहीं श्री राजीव प्रताप रूडी के इस्तीफे के कारण बिहार में राजपूत राजनीति पर पकड़ रखने वाले एक तेज - तर्रार नेता की कमी श्री आर के सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल पूरी की गयी है।
मोदी मंत्रिमंडल में भाजपा कोटे से रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) से रामविलास पासवान, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) से उपेंद्र कुशवाहा मंत्री हैं।
वहीं बिहार से ही भाजपा के राज्यसभा के सदस्य धर्मेंद्र प्रधान भी केन्द्रीय मंत्री हैं।
हालांकि वह ओडिशा के मूल निवासी हैं। पिछले 31 अगस्त को कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था ।