ट्रेन से टकराकर दो हाथियों ने दम तोड़ा
उत्तराखंड में नैनीताल जनपद अंतर्गत लालकुआं थाना क्षेत्र के टांडा वन रेंज स्थित हल्दी रेलवे स्टेशन के पास आज प्रातः ट्रेन से टकराकर दो नर हाथियों की मौत हो गई;
लालकुआं| उत्तराखंड में नैनीताल जनपद अंतर्गत लालकुआं थाना क्षेत्र के टांडा वन रेंज स्थित हल्दी रेलवे स्टेशन के पास आज प्रातः ट्रेन से टकराकर दो नर हाथियों की मौत हो गई।
वन अधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली से काठगोदाम आने वाली रानीखेत एक्सप्रेस पंतनगर के पास हल्दी रेलवे स्टेशन से सोमवार प्रातः साढ़े चार बजे गुजर रही थी तभी लगभग 3 वर्षीय दो नर हाथियों ने रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेन से टकरा कर दम तोड़ दिया।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि वन क्षेत्र में पानी की कमी के कारण आजकल वन्यजीव आबादी क्षेत्र की तरफ रूख कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना सम्भवतः इसी कारण घटित हुई होगी। वनाधिकारियों ने दोनों हाथियों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। इससे पूर्व भी कल एक हाथी की इसी क्षेत्र में करंट लगने से मौत हो गई थी।