पिकअप वाहन पलटने से दो दर्जन मजदूर घायल
मध्यप्रदेश के सागर जिले के जरूआखेड़ा-बांदरी मार्ग पर एक पिकअप वाहन के पलट जाने से उसमें सवार दो दर्जन मजदूर घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-27 11:27 GMT
सागर । मध्यप्रदेश के सागर जिले के जरूआखेड़ा-बांदरी मार्ग पर एक पिकअप वाहन के पलट जाने से उसमें सवार दो दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विदिशा जिले के पठारी से मजदूर को लेकर कल एक पिकअप वाहन शहडोल जा रहा था। तभी बसिया गोड़ गांव के समीप वाहन पलट गया। दुर्घटना में दो दर्जन मजदूर घायल हो गए। घायलों में महिलाएं तथा बच्चे शामिल है। घायलों को पिकअप वाहन से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरुवाखेड़ा लाया गया। पिकअप वाहन में 30 के करीब मजदूर सवार थे।