नालंदा में तालाब में डूबकर दो की मौत

बिहार में नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र में शनिवार को तालाब में डूबकर एक किशोर और किशोरी की मौत हो गयी।

Update: 2020-07-11 13:03 GMT

राजगीर । बिहार में नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र में शनिवार को तालाब में डूबकर एक किशोर और किशोरी की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बतया कि बिलारी गांव निवासी मुन्ना चौधरी की पुत्री सुषमा कुमारी (13) और राम आशीष चौधरी का पुत्र रोशन कुमार (12) और गांव के दो अन्य बच्चे तालाब में स्नान कर रहे थे तभी सुषमा और रोशन डूब गया जबकि दो अन्य तैरकर बाहर आ गये। दोनों बच्चों ने गांव में जाकर इस घटना की जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर तालाब से दोनों बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तबतक उनकी मौत हो गयी थी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News