ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो की मौत

हरियाणा में जींद जिला के गांव झांझ खुर्द के निकट आज सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई;

Update: 2017-09-24 18:01 GMT

जींद। हरियाणा में जींद जिला के गांव झांझ खुर्द के निकट आज सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान राजस्थान के चुरू निवास मंगीनाथ(29) और कालू राम (20) के रूप में हुयी है।

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शवों का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

सदर थाना के जांच अधिकारी धर्मबीर सिंह ने बताया कि हादसा इतफाकिया हुआ है। जिस रास्ते से ट्रैक्टर जा रहा था उसके दोनों और खेत गहराई पर हैं।

फिसलन होने के कारण ट्रैक्टर-ट्राली सामान सहित पलट गया।

उधर, ट्रैक्टर चालक विनोद ने बताया कि दुर्घटना के समय ट्राली में टावर के एंगल लदे हुए थे और उस पर सात मजदूर सवार थे। उसके अनुसार रास्ता तंग होने तथा फिसलन होने के कारण यह हादसा हुआ।

Tags:    

Similar News