करंट लगने से दो की मौत

गुजरात में भरूच जिले के दहेज क्षेत्र में आज एक सर्विस स्टेशन में एक टैंकर को धोते समय बिजली का करंट लग जाने से टैंकर चालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी;

Update: 2017-09-27 18:36 GMT

भरूच। गुजरात में भरूच जिले के दहेज क्षेत्र में आज एक सर्विस स्टेशन में एक टैंकर को धोते समय बिजली का करंट लग जाने से टैंकर चालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि जलाराम होटल के निकट कृष्णा सर्विस स्टेशन में सुबह टैंकर को धोते समय अचानक किसी कारण से टैंकर में करंट आ जाने से टैंकर के चालक कारसिंह और गाड़ी धो रहे कारीगर रणजीतभाई करंट की चपेट में आ गए।

करंट लग जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

Full View

Tags:    

Similar News