सड़क दुर्घटना में दो की मौत
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला और उसकी बेटी की मृत्यु हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-04 18:00 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला और उसकी बेटी की मृत्यु हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अमावां निवासी बंशीलाल अपनी पत्नी श्रीमती सत्यावती (38) और पुत्री काजल (18) को मोटरसाइकिल पर लेकर उन्नाव अपनी ससुराल जा रहा था।
रास्ते में लतीफनगर चौराहे के पास रहीमनगर मोड़ पर बनी मोहान मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मां-बेटी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और बंशीलाल घायल हो गया।
हादसे के बाद चालक फरार हो गया। घायल बंशीलाल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।