नर्मदा नदी के किनारे दो शव मिले, एक लापता

गुजरात में भरूच जिले के सी डिवीजन क्षेत्र में आज नर्मदा नदी के किनारे भाई-बहन के दो शव बरामद;

Update: 2019-08-22 14:30 GMT

भरूच। गुजरात में भरूच जिले के सी डिवीजन क्षेत्र में आज नर्मदा नदी के किनारे भाई-बहन के दो शव बरामद किए गए और एक अन्य महिला लापता बतायी जा रही है।

पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों की सूचना पर झाडेश्वर इलाके में नर्मदा नदी के किनारे नीलकंठ महादेव मंदिर के पास आज सुबह दो शव पड़े मिले।

शव के पास मिले सुसाइड नोट में तीन लोगों के खुदकुशी का जिक्र किया गया ह। तीन में से दो शव की पहचान वलसाड के धरमपुर रोड पर अब्रामा की सुंदरवन निवासी दोलतराय सागर की पुत्री मौसमी (40), उनके पुत्र रामकुमार (25) के रूप में हुयी है तथा उनकी लापता पत्नी रंजनबेन का शव अभी तक नहीं मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज करके रंजनबेन की तलाश शुरू कर दी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News