जीरो शेडो डे पर हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में जीरो शेडो डे पर आधारित दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स की राष्ट्रीय कार्यशाला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई;

Update: 2018-04-24 16:07 GMT

पिथौरा।  छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा एवं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में जीरो शेडो डे पर आधारित दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स की राष्ट्रीय कार्यशाला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई ।

 इस  राष्ट्रीय कार्यशाला में हिस्सा लेकर लौटे छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के संयुक्त सचिव हेमन्त खुटे ने जानकारी  बताया कि उनके साथ विज्ञान कार्यकर्ता  बसना से अजय भोई एवं सराईपाली से यशवंत चौधरी ने भी सहभगिता की थी ।

 उक्त कार्यशाला में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा , एवं पश्चिम बंगाल से 35 मास्टर ट्रेनर्स  को आमंत्रित किया गया था । ये सभी मास्टर ट्रेनर्स प्रक्षिक्षण उपरांत  अपने-अपने राज्यों में लोगों को शून्य छाया दिवस की घटना क्रम से अवगत  कराएंगे । श्री खुटे ने आगे बताया कि पिथौरा में आगामी माह   

26 मई को पूर्वान्ह 11 बजकर 57 मिनट पर तथा 17 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 6 मिनट पर जीरो शेडो डे को देखा जा सकता है। यह घटना साल में  दो बार घटित होती है । इस  खगोलीय घटना क्रम को अधिकाधिक लोग देख सके इसके लिए छत्तीसगढ़  विज्ञान सभा  प्रांतीय स्तर पर व्यापक प्रचार -प्रसार करेगी।

अगर किसी व्यक्ति को अपने स्थान पर जीरो शेडो डे की जानकारी प्राप्त करनी हो तो गूगल या मोबाइल के प्ले स्टोर पर जीरो शेडो डे एप्प लोडकर निर्धारित तिथि व समय के बारे में  पता लगा सकते है। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केसरी लाल वर्मा ने खगोल विज्ञान पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला की सराहना की।

उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स  को संबोधित करते हुए कहा कि जिन राज्यों में ज़ीरो शेडो डे को देखा  जा सकता है वहां जरूर लोगों के  मध्य प्रदर्शन कर उन्हें इस खगोलीय घटना के बारे में बतायें  । स्कूलों में कार्यक्रम कर छात्रों को जानकारी दे तथा उनकी जिज्ञासाओं  को शांत करें । कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के उपाध्यक्ष विश्वास मेश्राम ने  तथा आभार प्रदर्शन सचिव  पी सी रथ ने किया ।

Tags:    

Similar News