दो दिवसीय 37वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप शुरू
शूटिंग बॉल ओलम्पिक खेलों में शामिल हो : अजय;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-10-27 13:55 GMT
गाजियाबाद। दो दिवसीय 37वीं राष्ट्रीय शूटिंग बाल चैम्पियनशिप मेरठ रोड स्थित एच आर आई टी कॉलेज परिसर में शुरू हुई। इस अवसर पर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता अजय प्रमुख ने कहा कि यह खेल ओलम्पिक व एशियाड खेलों में शामिल होना चाहिए।
इससे पहले सब जूनियर बालक एवं बालिका प्रतियोगिता का उद्घाटन अजय प्रमुख व भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।
आनंदेश्वर पांडेय ने इस अवसर पर आश्वासन दिया कि इस शूटिंग बॉल का क्रेज लगातार युवा वर्ग में बढ़ रहा है। संघ इसको लेकर गंभीर प्रयास कर रही है।
उत्तर प्रदेश शुटिंग बाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र तोमर ने बताया यह प्रतियोगिता दो दिन चलेगी।