सब्जी व्यापारी का रुपए से भरा थैला छीनकर भागे दो बदमाश
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा नगर के गुरैया रोड पर आज दोपहर सब्जी के एक थोक विक्रेता पर मिर्ची का पावडर डालकर दो युवक उससे नोटों से भरा थैला छीनकर भाग गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-04 17:20 GMT
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा नगर के गुरैया रोड पर आज दोपहर सब्जी के एक थोक विक्रेता पर मिर्ची का पावडर डालकर दो युवक उससे नोटों से भरा थैला छीनकर भाग गये। थैले में तीन लाख रुपये से अधिक की राशि बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक छिंदवाडा निवासी सब्जी विक्रेता राजेश सेठिया दोपहर गुरैया रोड स्थित सब्जी मंडी से दिन भर का कामकाज निपटाकर सब्जी बिक्री की राशि से भरा थैला लेकर बाइक से घर जा रहा था।
तभी पीछे से एक बाइक में आये दो युवाओ ने उसका रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। इस घटनाक्रम में पीडित व्यापारी चोंटे आने के चलते उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है।