देश में दो कंपनियां कर रही हैं कोराेना वैक्सीन का इंसानी ट्रायल : आईसीएमआर

देश में दो भारतीय दवा कंपनियां अलग-अलग स्थानों पर कोरोना वैक्सीन के इंसानों पर ट्रायल कर रही हैं और जल्द ही कोई खुशखबरी मिल सकती हैं;

Update: 2020-07-15 01:21 GMT

नई दिल्ली। देश में दो भारतीय दवा कंपनियां अलग-अलग स्थानों पर कोरोना वैक्सीन के इंसानों पर ट्रायल कर रही हैं और जल्द ही कोई खुशखबरी मिल सकती हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मलेन में बताया कि देश की दो दवा कंपनियां कोरोना वैक्सीन का ट्रायल अलग-अलग स्थानों पर एक-एक हजार लोगों के समूहों पर कर रही हैं। इन कंपनियों ने वैक्सीन की घातकता और अन्य दुष्प्रभाव संबंधी अध्ययन चूहों और अन्य जीवों पर पहले ही कर लिया था और इसके निष्कर्ष भारत के औषधि महानियंत्रक कार्यालय (डीजीसीआई) को सौंप दिए थे।

उन्होंने कहा कि वहां से इस महीने की शुरुआत में मंजूरी मिलने के बाद ये कंपनियां अब इंसानों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल कर रही हैं। इस दिशा में राष्ट्रीय विषाणु संस्थान, पुणे में भी काम जारी हैं और वैज्ञानिक दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे हैं। डॉ भार्गव ने कहा कि विश्व में आपूर्ति की जाने वाली दवाओं में भारत का योगदान 60 प्रतिशत है और अन्य बीमारियों के खिलाफ इस्तेमाल की जाने वाली वैक्सीन की 60 प्रतिशत आपूर्ति भारत ही करता है जिसे लेकर अन्य देश भारत के संपर्क में हैं।

Full View

Tags:    

Similar News