इदलिब में दो शहर आतंकवादियों से मुक्त

सीरिया की सेना ने इदलिब प्रांत के दो शहर आतंकवादियों से मुक्त करा लिया है। ;

Update: 2019-08-16 12:28 GMT

दमिस्क । सीरिया की सेना ने इदलिब प्रांत के दो शहर आतंकवादियों से मुक्त करा लिया है। 

सीरियाई सशस्त्र बल के एक ब्रिगेडियर जनरल ने बताया कि सेना ने मडाया और तल-अल-अरज़ाही को आतंकवादियों से मुक्त कराया है। 

उन्होंने बताया कि सेना और आतंकवादियों के बीच में भीषण मुठभेड़ में आतंकवादी भी मारे गये। मृत आतंकवादियों के पास से कई हथियार बरामद किये गये हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News