नहर में दो बच्चे डूबे, तलाश जारी
मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में नहर में स्नान करने गए दो बच्चे डूब गए, जिनकी तलाश की जा रही है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-18 11:04 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में नहर में स्नान करने गए दो बच्चे डूब गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की दोपहर में बरगाहन गांव के पास राजकुमार और सुमित बाणसागर परियोजना से जुड़ी नहर में स्नान करने गए थे। तेज बहाव के कारण दोनों डूब गए। कल देर शाम तक दाेनों को तलाशा गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। आज फिर उन्हें तलाशा जा रहा है। बच्चों की उम्र क्रमश: 12 और 11 वर्ष है।