सड़क दुर्घटना में 2 सगे भाईयों की मौत
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाईयों की मृत्यु हो गई ।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-21 12:04 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाईयों की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कमलापुर निवासी सरजू प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र मनोज अपने भाई 20 वर्षीय रंजित के साथ कल मोटरसाइकिल पर कहीं जा रहे थे ।
जालिमखेड़ा के पास उनकी मोटरसाइकिल बेकाबू होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी जिससे दोनों की मृत्यु हो गई । उन्होंने बताया कि दोनों भाई शराब के नशे में थे । शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गये हैं । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।