शौचालय की टंकी में गिरने से दो भाइयों की मौत

 बिहार के कटिहार जिले में आजमनगर थाना क्षेत्र के विश्वास टोली में शौचालय टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से दो भाइयों की मौत हो गई;

Update: 2019-08-25 00:41 GMT

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में आजमनगर थाना क्षेत्र के विश्वास टोली में शौचालय टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से दो भाइयों की मौत हो गई। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बघौड़ा विश्वास टोली में हरिकेन विश्वास के पुत्र विनोद कुमार विश्वास (23) अपने घर के शौचालय की टंकी की सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल जाने से वह शौचालय की टंकी में गिर गया। दम घुटने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

वहीं, विनोद को बचाने पहुंचा उसका ममेरा भाई अमर विश्वास भी टंकी में गिर गया और उसका दम घुट गया। आनन-फानन में उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News