भाजपा सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त 2 नेता कांग्रेस में शामिल

सिंधिया की कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में आज श्योपुर जिले में आयोजित दो चुनावी सभा के दौरान भाजपा सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त रहे दो नेता कांग्रेस में शामिल हो गए;

Update: 2019-05-06 02:02 GMT

श्योपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्या सिंधिया की मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में आज मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में आयोजित दो चुनावी सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त रहे दो नेता कांग्रेस में शामिल हो गए।

श्री रावत के सभा में श्री सिंधिया ने विजयपुर के दो बार भाजपा विधायक एवं राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त रहे बाबूलाल मेवरा को कांगेस में शामिल किया। श्री मेवरा पिछले 50 वर्ष से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य रहे थे, लेकिन इस बार टिकट नहीं मिलने के कारण 6 माह पूर्व विधानसभा चुनाव बसपा से चुनाव लडे थे और 36 हजार वोट प्राप्त किये थे। वहीं आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा ने भी भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया।

मल्होत्रा भाजपा की शिवराज सरकार में सहरिया अभिकरण के राजमंत्री का दर्जा प्राप्त अध्यक्ष रहे है। श्री सिंधिया ने इस मौके पर दोनों जगह जनसभा की और केन्द्र की मोदी सरकार पर कड़े प्रहार करते हुए केन्द्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर पर भी कड़े प्रहार कर कांग्रेस को जिताने की अपील की।

Full View

Tags:    

Similar News