मध्यप्रदेश में भाजपा के दो नेताओं की कोरोना संक्रमण से मौत
मध्यप्रदेश के सतना जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो नेताओं की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-02 12:35 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो नेताओं की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई है और एक बुजुर्ग नेता को उपचार के लिए भोपाल ले जाया गया है।
भाजपा के सूत्रों के अनुसार भाजपा के प्रवक्ता रहे राजेंद्र अग्रवाल और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नवनीत लटोरिया की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। भाजपा के इन दोनों समर्पित कार्यकर्ताओं की मौत के बाद पार्टी में शोक की लहर है। रैगांव से भाजपा विधायक जुगुल किशोर बागरी को कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते भोपाल ले जाया गया है।