इंदिरापुरम में दो झपटमार गिरफ्तार, पर्स बरामद
थाना इंदिरापुरम की पुलिस को शुक्रवार रात कौशाम्बी बॉर्डर से एक महिला का पर्स छीन कर भाग रहे दो बदमाशों को पब्लिक औरत के शोर मचाने पर पब्लिक ने उनका पीछा करके पकड़ लिया .........;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-18 16:04 GMT
गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम की पुलिस को शुक्रवार रात कौशाम्बी बॉर्डर से एक महिला का पर्स छीन कर भाग रहे दो बदमाशों को पब्लिक औरत के शोर मचाने पर पब्लिक ने उनका पीछा करके पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी फिर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर इन दोनों बदमाशों को पब्लिक से छुड़ा कर थाने लेकर आ गयी।
एस एच ओ ने इनसे पूछताछ में बताया कि ये दोनों बदमाश नोएडा सेक्टर-58 की महिला सुनीता चौहान से कौशाम्बी बॉडर के पास से इनका पर्स छीन कर भाग रहे थे जो किसी निजी काम से कोशाम्बी आई हुई थी। इसी बीच इनका पर्स छीन कर भाग रहे इन दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।
इन दोनों बदमाशों की पहचान कटिहार बिहार निवासी छोटू आलम व हरदोई निवासी राजकुमार कश्यप के रूप में हुई है पुलिस ने पूछताछ कर रही है कही ये किसी ओर घटना में शामिल तो नहीं है।