चंद्रशेखर हत्याकांड में दो की गिरफ्तारी
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की पुलिस ने 42 दिन बाद जिले के सिसवा बाजार के चर्चित चंद्रशेखर हत्याकांड का खुलासा करते हुए बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-04 21:16 GMT
महाराजगंज। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की पुलिस ने 42 दिन बाद जिले के सिसवा बाजार के चर्चित चंद्रशेखर हत्याकांड का खुलासा करते हुए बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी प्रह्लाद (छपरा निवासी), असलम (पश्चिमी चंपारण) बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक कट्टा 315 बोर, दो कारतूस और एक बाइक बरामद की है।
चंद्रशेखर हत्याकांड का खुलासा करते हुए एएसपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि यह घटना बाइक को ओवरटेक करने के बाद उपजे विवाद और रंजिश का नतीजा है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी असलम द्वारा चलाई गई गोली चंद्रशेखर को लग गई थी, जिस कारण चंद्रशेखर की मौत हो गई।