एंबूलेंस में शराब मिलने के मामले में दो गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में तलाशी के दौरान एक एंबूलेंस में छह पेटी शराब मिली।;
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में तलाशी के दौरान एक एंबूलेंस में छह पेटी शराब मिली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोरमी थाना पुलिस संपूर्ण लाॅकडाउन के दौरान चेकिंग अभियान चला रही है। कल इसी दौरान एक एंबुलेंस को रोका गया। एंबूलेंस की चेकिंग में कोई मरीज नहीं मिला, बल्कि 6 पेटी देशी शराब बरामद हुई। पकडी गई शराब सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी।
गोरमी थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि मरीजों को ले जाने वाली 108 एंबूलेंस मरीजों को ले जाने की जगह अबैध शराब की गांव-गांव ले जाकर सप्लाई कर रही है। शराब जब्त होने के मामले में पुलिस ने छोटे सिंह भदौरिया और अरविंद जाटव को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब की कीमत 15 हजार रुपए बताई गई है।