रंगदारी मांगने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

झारखंड में सिमडेगा जिले के गिरदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति से एक लाख की रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2019-08-15 01:42 GMT

सिमडेगा। झारखंड में सिमडेगा जिले के गिरदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति से एक लाख की रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) राजकिशोर ने आज यहां बताया कि इसी थाना क्षेत्र के जमतई पाटातिरिल निवासी हीरा सिंह से इस वर्ष 09 अगस्त को चिट्‌ठी भेजकर एक लाख रूपए रंगदारी की मांग की गयी थी। चिट्‌ठी हीरा के भतीजे विनोद सिंह ने दी थी और कहा था कि घर के दरवाजे पर चिट्‌ठी रखी हुई है। उन्होंने बताया कि चिट्‌ठी के माध्यम से एक लाख रूपए रंगदारी की मांग की गई थी। रुपये नहीं देने पर हीरा सिंह के बेटे हनी सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी।

श्री राजकिशोर ने बताया कि 10 अगस्त को उसके मोबाइल पर फोन करके कहा गया कि 11 अगस्त को पैसा हर हाल में मिल जाना चाहिए। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान शुरू किया। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने हीरा सिंह के उसी भतीजे जिसने चिट्‌ठी पहुंचाई थी को रंगदारी मांगने के आरोप में बानो बाजारटांड से गिरफ्तार किया। 

एसडीपीओ ने बताया कि रंगदारी मांगने के मामले में विनोद ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि इस घटना में उसका साथी विक्रम पातर भी शामिल है। पुलिस ने विक्रम पातर को बानो रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि जिस मोबाइल से रंगदारी की मांग की गई थी उसे जब्त कर लिया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News