सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के सतना जिले में सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-01 15:31 GMT
सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले में सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम महादेवा में एक नाबालिग बालिका 20 अक्टूबर को बाजार जा रही थी, तब मोहल्ले के ही दो आरोपी युवक मुकेश प्रजापति और जयकरण प्रजापति ने बलपूर्वक बालिका का अपहरण कर , सुनसान स्थल पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गये।
पुलिस ने कल इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।