2 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से दो तमंचे बरामद
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार षाम को कस्बा जहांगीरपुर में पेट्रोल पम्प के समीप से दो लोगों को गिरफतार कर उनके कब्जे से दो अवैध तमंचा बरामद किये हैं;
जेवर। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार षाम को कस्बा जहांगीरपुर में पेट्रोल पम्प के समीप से दो लोगों को गिरफतार कर उनके कब्जे से दो अवैध तमंचा बरामद किये हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार षाम को उपनिरीक्षक षरद यादव मय पुलिस बल के संदिग्धो की तलाष में गस्त कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर खुर्जा पर कस्बा जहांगीरपुर में स्थितपेट्रोल पम्प के समीप से एक स्कूटी पर सवार दो लोगों को रोककर उनकी तलाषी ली।
तलाषी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से दो अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये। पूछताछ में अभियुक्तों की पहचान नईम निवासी गांव चिंगरावली थाना जहांगीरपुर बुलंदषहर तथा आसिफ निवासी मौहल्ला धोबियान कस्बा जहांगीरपुर के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है।