चिकित्सक से रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
साहिबाबाद थाना पुलिस ने अर्थला निवासी डा. उदयवीर सिंह से 20 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को पर्दाफाश किया है;
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना पुलिस ने अर्थला निवासी डा. उदयवीर सिंह से 20 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को पर्दाफाश किया है। अर्थला के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने टेंट कारोबार में घाटा होने पर रंगदारी मांगी थी। आरोपी आबिद निवासी अर्थला और बिट्टू निवासी बरदा जिला जौनपुर को जेल भेज दिया है। फरार तीसरे आरोपी परवेज रांगड़ की पुलिस तलाश कर रही है।
साहिबाबाद थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आबिद अर्थला में टेंट का कारोबार करता है। उसके कारोबार में लाखों रुपए का नुकसान हो गया था। उसने कई लोगों से उधार भी ले रखा है। उधार चुकाने के लिए उसने पड़ोस में रहने वाले फिजीशियन डा. उदयवीर ङ्क्षसह से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की योजना बनाई। उसे पता था कि चिकित्सक के घर में रुपए रखे हुए हैं। उनका बेटा विदेश में रहता है। चिकित्सक और उसकी पत्नी ही घर पर रहते हैं।
इसके बाद आबिद ने अपने दोस्त बिट्टू और परवेज रांगड़ के साथ रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी। बीती सात जनवरी को आबिद अपने दोस्त बिट्टू के साथ चिकित्सक के घर पर गया। चिकित्सक ने देर रात घर पर आने का कारण पूछा तो आबिद ने कुछ बोला नहीं, यदि वह बोलता तो चिकित्सक उसकी आवाज पहचान लेते।
इसके बाद आबिद चिकित्सक पर फायरिंग कर फरार हो गया। अर्थला की कैलाश पार्क में रहने वाले फिजीशियन डा. उदय वीर सिंह अपने घर में ही नर्सिंग होम चलाते हैं। बीती सात जनवरी की रात एक बजे उनके घर के बार एक युवक ने पिस्टल से उन पर तीन राउंड फायङ्क्षरग कर दी थी। नौ जनवरी उनसे बवाना गैंग के नाम पर 20 लाख की रंगदारी के कॉल आई थी। उन्होंने साहिबाबाद थाने में तीन रिश्तेदारों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।