गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में ट्विटर वार जारी
जयशाह के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम पर वार से बीजेपी बुरी तरह बौखलाई हुई है और अब इस पर मोदी सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर ज़ोरदार पलटवार किया है। ;
नई दिल्ली। जयशाह के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम पर वार से बीजेपी बुरी तरह बौखलाई हुई है और अब इस पर मोदी सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर ज़ोरदार पलटवार किया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, वो गुजरात चुनाव हारेंगे ही।
जयशाह के मामले पर शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी की चुप्पी पर निशाना साधते हुए लिखा था। "मित्रों, शाह-जादे के बारे में न बोलूंगा, न किसी को बोलने दूंगा." इसके जवाब में आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया 'एक आदमी जो बेल पर है, कोर्ट का मजाक उड़ा रहा है, लगे रहो भाई गुजरात फिर भी हारोगे, साल मुबारक।
A person out on bail mocks the courts. Lage raho Bhai Gujarat phir bhi haroge 🙏 Saal Mubarak https://t.co/WQJI9i1NaH
आपको बतादें कि अमित शाह के बेटे जयशाह की कंपनी के टर्नओवर में हुए इज़ाफे को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।
गुजरात चुनाव पर फोकस कर रहे है कांग्रेस उपाध्यक्ष जहां इस मुद्दे को हर रैली में ज़ोर शोर से उठा रहे हैं। तो वहीं बीजेपी और मोदी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर 'शहजादे' और 'युवराज' कहकर निशाना साधते रहे हैं। लेकिन अब राहुल गांधी ने जय शाह को शाह-जादा' कहकर संबोधित करना शुरू कर दिया है।