खराब सड़क को लेकर कमलनाथ और शिवराज के बीच ट्विटर वॉर

कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज एक खराब सड़क की फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए इसे मध्यप्रदेश की बताया, जिसके कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उसे बांग्लादेश की बतात;

Update: 2018-10-15 12:09 GMT

भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज एक खराब सड़क की फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए इसे मध्यप्रदेश की बताया, जिसके कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उसे बांग्लादेश की बताते हुए कांग्रेस पर जबर्दस्त हमला बोला।

कमलनाथ ने सुबह एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा - मामाजी के राज में भ्रष्टाचारी रास्तों की लगी है झड़ी, और वाॅशिंगटन से अच्छी मख़मली सड़क कर लो घड़ी। भाजपा के सामने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड लजाते हैं, मामाजी जाते-जाते तथाकथित विकास को घड़ी कर साथ लिए जाते हैं। -

वो लूट रहे है सपनों को,
मैं चैन से कैसे बैठ जाऊं,
वो बेच रहे हैं मध्यप्रदेश,
खामोश मैं कैसे हो जाऊं ..

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 1, 2017


 

इसके कुछ ही देर बाद  चौहान ने इसे बांग्लादेश की बताते हुए कहा कि पहले दिग्विजय सिंह पाकिस्तान के एक पुल को भोपाल ले आए, और अब कमलनाथ बांग्लादेश की सड़क को मध्यप्रदेश ले आए।

हमारे कांग्रेसी मित्रों का क्या कहना!

पहलें दिग्विजय जी पाकिस्तान के पुल को भोपाल ले आए, और अब कमलनाथ जी बांग्लादेश की सड़क को मध्यप्रदेश ले आए। https://t.co/8GKuRmUfE1

— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 15, 2018


 

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसके पहले एक पुल में आई दरारों को प्रदर्शित करते हुए ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। उन्होंने इसे राजधानी भोपाल का एक पुल बताया था, हालांकि बाद में वह पुल पाकिस्तान का कोई निर्माणाधीन पुल साबित हुआ था।

Full View

Tags:    

Similar News