‘हेट स्पीच पॉलिसी’ को ट्विटर ने किया अपडेट
अमेरिका के सोशल नेटवर्क दिग्गज ट्विटर ने वर्ग और जातीयता को संरक्षित श्रेणियों की सूची में शामिल करके अपने ‘हेट स्पीच पॉलिसी’ को अपडेट किया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-04 22:07 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के सोशल नेटवर्क दिग्गज ट्विटर ने वर्ग और जातीयता को संरक्षित श्रेणियों की सूची में शामिल करके अपने ‘हेट स्पीच पॉलिसी’ को अपडेट किया है।
ट्विटर ने बुधवार देर रात एक बयान जारी कर कहा,“आज, हम नस्ल, जातीयता, या राष्ट्रीय मूल के आधार पर विषय-वस्तु को प्रतिबंधित करने के लिए अपनी नीतियों को अद्यतन कर रहे हैं। अब यूजर्स को ऐसे ट्वीट खुद हटाने होंगे।”