#आओ_मोदी_चौराहे_पर : नोटबंदी की पुण्यतिथि पर ट्विटर ट्रेंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी की आज पुण्यति;
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी की आज पुण्यतिथि है। नोटबंदी की पुण्यतिथि #आओमोदीचौराहे_पर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
मुंबई यूथ कांग्रेस ने ट्वीट किया,कहा -आज नोटबंदी की तीसरी सालगिरह है। कोई भी मंत्री इसे लेकर प्रचार नहीं कर रहा। आखिर काबे किस मुंह से जाओगे गालिब, शर्म तुम को मगर नहीं आती।
आज नोटबंदी की तीसरी सालगिरह है। कोई भी @BJP4India मंत्री इसे लेकर प्रचार नहीं कर रहा।
आखिर काबे किस मुंह से जाओगे गालिब,
शर्म तुम को मगर नहीं आती।#आओ_मोदी_चौराहे_पर #DeMonetisationDisaster #Demonetisation pic.twitter.com/KXPzXQ8BYo
पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने ट्वीट किया,
हालांकि सरकार को लगता है कि भूल हो गई है, आइए आज से 3 साल पहले भारतीय अर्थव्यवस्था पर शुरू की गई सर्जिकल स्ट्राइक का जश्न मनाएं जिसने इसे विनाशकारी प्रभाव से प्रभावी रूप से नष्ट कर दिया। बधाई हो पी.एम.”
Though the govt seems to have forgotten, let us celebrate the surgical strike it launched on the Indian economy 3 years ago today which effectively destroyed it with devastating effect. Congrats PM.