वाराणसी में बदमाश व्यवसायी से ढाई लाख लूटे
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र में आज मोटरसाइकिल सवार बदमाश गाजीपुर के एक व्यवसायी से दिनदहाड़े करीब ढाई लाख रुपये लूटकर भाग गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-03 20:28 GMT
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र में आज मोटरसाइकिल सवार बदमाश गाजीपुर के एक व्यवसायी से दिनदहाड़े करीब ढाई लाख रुपये लूटकर भाग गए।
पुलिस ने कहा कि गाजीपुर के सिधौना निवासी व्यापारी चंदन विशेश्वरगंज क्षेत्र में चबूतरे पर बैठा था तभी एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आये और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में ढाई लाख रुपये थे।
उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यवसायी का कहना है कि वह गाजीपुर से बस से चौका घाट और वहां से आटो रिक्शा से मैदागिन पहुंचा था।
खरीदारी करने के लिए मैदागिन से वह पैदल विशेश्वरगंज जा रहा था। रास्ते में चबूतरे पर बैठकर आराम करने लगा तभी बदमाशों ने उसके बैग की तलाशी ली और फिर रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए। पुलिस चंदन की शिकायत की जांच कर रही है।