भोपाल में छेड़छाड़ की शिकार टीवी एंकर ने शिवराज को ट्वीट किया

मध्य प्रदेश के भोपाल में शनिवार को एक टीवी एंकर ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ का वीडियो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पुलिस को ट्वीट किया;

Update: 2018-08-05 12:43 GMT

भोपाल । मध्य प्रदेश के भोपाल में शनिवार को एक टीवी एंकर ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ का वीडियो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पुलिस को ट्वीट किया। टीवी एंकर ने ट्वीट कर कहा,"मै जवाब चाहती हूं।" 

पीड़िता ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वह लड़कों की हरकतों का जिक्र करते हुए उसे थप्पड़ भी मार रही है और कह रही है कि यह लड़का उसका लगातार पीछा कर रहा था। 

यह घटना शनिवार रात की है। दोनों लड़कों में से सिर्फ एक ही वीडियो में नजर आ रहा है और वह युवती से कह रहा है कि वह अपाहिज है लेकिन जब युवती उसे थप्पड़ मारती है, तो वह मोटरसाइकिल चलाकर कुछ कमेंट्स करते हुए जाता दिखता है।

युवती के ट्वीट के अनुसार, यह घटना रात 9.30 बजे होशंगाबाद रोड की है। इस वीडियो में युवती कह रही है कि उसके ऑफिस से ही यह युवक पीछा कर रहा था। 

महिला अपराध शाखा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी ने बताया, "युवती से हुई छेड़छाड़ की घटना पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।" 
 

Tags:    

Similar News