डीजे डांस कार्यक्रम में शामिल हुए तुषार
ग्राम अछोला में डीजे डांस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रुप में किसान नेता तुषार साहू शामिल हुए;
By : देशबन्धु
Update: 2022-01-05 02:20 GMT
महासमुंद। ग्राम अछोला में डीजे डांस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रुप में किसान नेता तुषार साहू शामिल हुए। श्री साहू ने संबोधन में कहा डीएजे डांस प्रतयोगिता से हमारे प्रदेश के कालकारों का जौहर देखने को मिलता है। साथ ही छोटे से लेकर बड़े कालकारों को अपने हुनर को निखारने और अपनी काबिलियत को दिखाने का मौका मिलता है।
आयोजन करने के लिए श्री साहू ने युवओं को बधाई दी। इस अवसर पर सरपंच कमल नारायण साहू, उपसरपंच योगेश यादव, चंद्रिका साहू ,ओम प्रकाश साहू ,गणपत साहू, रितेश साहू, भावेश यादव, चेतन यादव , सीताराम साहू, पवन साहू, दुर्गेश निषाद, डोमन साहू,जगदीश साहू ,पचंगण सहित बड़ी संख्या में गा्रमीणजन उपस्थित थे।