अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सरकार ने अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन को मंजूरी दे दी;
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सरकार ने अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन को मंजूरी दे दी है।
LIVE: PM Shri @narendramodi speaking in Lok Sabha. https://t.co/I8DSuxpW9x
मोदी ने यहां बुधवार को लोकसभा की बैठक शुरु होने पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर सरकार ने ट्रस्ट के गठन का निर्णय लिया है। इस ट्रस्ट का नाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र होगा। इसमें सभी पंथों के लोगों को शामिल किया जाएगा।
9 नवंबर को राम जन्मभूमि पर फैसला आने के बाद सभी देशवासियों ने अपनी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर विश्वास जताते हुए बहुत परिपक्वता का उदाहरण दिया था। मैं आज सदन में देशवासियों के परिपक्व व्यवहार की प्रसंशा करता हूं: पीएम @narendramodi
हमारी संस्कृति, परंपराएं, हमें वसुधैव कुटुंबकम और सर्वे भवन्तु सुखिनः का दर्शन देती हैं और इसी भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती हैं: पीएम @narendramodi
प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह भी फैसला हुआ है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को भी उसके हिस्से की ज़मीन आवंटित की जाएगी। राज्य सरकार को इस संबंध में अनुरोध भेज दिया गया है और उसने इसका पालन करने की सहमति भी व्यक्त की है।
इस घोषणा के बाद सत्तापक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपा कर इसका स्वागत किया।