भारत दौरे के दौरान पाकिस्तान नहीं आएंगे ट्रंप : पाकिस्तान
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के कार्यालय ने गुरुवार को यह पुष्टि करते हुए कहा कि फरवरी में भारत की यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान पर यात्रा पर नहीं आएंगे;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-25 01:46 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के कार्यालय ने गुरुवार को यह पुष्टि करते हुए कहा कि फरवरी में भारत की यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान पर यात्रा पर नहीं आएंगे।
डॉन के अनुसार कार्यालय की प्रवक्ता आइशा फारुकी ने कहा है कि श्री ट्रंप भारत की यात्रा के दौरान पाकिस्तान नहीं आएंगे क्योंकि वह अलग से पाकिस्तान की यात्रा पर आना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका श्री ट्रंप की यात्रा की अवधि को लेकर बातचीत कर रहे हैं और उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक वह पाकिस्तान की यात्रा पर आएंगे।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिछले वर्ष जुलाई में अमेरिकी यात्रा के दौरान श्री ट्रंप को पाकिस्तान आने का न्योता दिया था।